Diljit Dosanjh Concert: कनाडा के प्रधानमंत्री पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को शुभकामनाएं देने उनके कॉन्सर्ट Dil-Luminati tour में पहुंचे ।

 

Diljit Dosanjh Concert

 

Dil-Luminati tour:

दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati tour का लास्ट कॉन्सर्ट टोरोन्टो के रोजर्स सेंटर में शनिवार को  organized  था । वहाँ  पर 50 हजार फैंस उनका कॉन्सर्ट देखने आए । और कनाडियन PM Justin Trudeau भी दिलजीत से  मिलने पहुंचे कॉन्सर्ट में।

इंडिया के मसूर पंजाबी गायकार दिलजीत दोसांझ के कनाडा में अयोजित कॉन्सर्ट में दिलीजीत दोसांझ से मिलने पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो
इस मुलाकात की विडीयो सोशल मीडिया पे बहुत तेजी वायरल हो रही हैं।
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये विडीयो सांझा किया और बताया कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो हिस्ट्री बनते देखने आए है। और लिखा कि विवधता  कनाडा की ताकत हैं । रोजर्स सेंटर में उनकी कॉन्सर्ट की सारी टिकट बिक गई है।

Sold out Toronto Concert:

दिलीजित दोसांझ ने  किसी पंजाबी गायकार के कॉन्सर्ट की टिकट सबसे तेज बिकने का रेकॉर्ड बनाया। इसी ऐतिहासिक मोमेंट की शुभकामनाएं देने के लिए  कनाडा के प्रधानमंत्री उन्हें इस कॉन्सर्ट में मिलने आए और गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।
और साथ ही इस मुलाकात की विडीयो और दिलजीत दोसांझ की टीम की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर सांझा करके बताया  कि , रोजर्स सेंटर में रूककर दिलजीत को  शुभकामनाएं दीं। और लिखा कि कनाडा एक महान देश है जहां पंजाब का एक लड़का  यहाँ  एतिहास बना सकता हैं और स्टेडियम की सारी टिकटे बेच सकता हैं। विवधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं हैं। ये एक महाशक्ति हैं।

About Diljit Dosanjh:

दिलजीत का पूरा नाम दलजीत सिंह दोसांझ है। वे एक प्रमुख पंजाबी गायक, अभिनेता और टीवी एंकर हैं। दिलजीत ने पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अभिनय का प्रदर्शन किया है, साथ ही वे पंजाबी संगीत में भी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कठिन मेहनत की और गुरुद्वारों में गाकर अपना सिक्का चमकाया, जिससे वे आज इस इंडस्ट्री के प्रमुख नामों में गिने जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top