ITR Filing: अगर आपका वेतन 3 लाख से कम हैं ओर कर योग्य नहीं है फिर भी क्या ITR भरना है जरूरी ?

ITR Filing is Important !!

ITR Filing: अगर आपका वेतन 3 लाख से कम हैं ओर कर योग्य नहीं है फिर भी क्या ITR भरना है जरूरी ?

Benefits of Filing ITR:

 

1 विवरण और अनुपालन

2 रिफंड का अधिकार

3 ऋण का अधिकार

4 वीजा का अधिकार

5 निवेश संबंधी बेनीफिट्स

6 बीमा स्कीम बेनीफिट

 

1 विवरण और अनुपालन:-

ITR में आप अपनी आय का वर्णन करते है और आयकर रिटर्न भरने से यह दर्शाते है कि आप आयकर विभाग के टैक्स कानून का पालन करते है और ये आपकी इनकम का परमाण के रूप में आपकी सहायता करता है जिस सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान में मान्य होता है।और उनसे मिलने वाली सभी सुविधाओं का आपको वो लाभ देती है

2 रिफंड का अधिकार:-

आपकी सेलरी चाहे टैक्सेबल हो या न हो फिर आप आयकर रिटर्न भर के टैक्स रिटर्न में होनी वाली कटौती या छूट का लाभ उठा सकते है जिसे आपको सभी टैक्स वापसी में होने वाले छूट का अधिकार मिल जाता है

3 ऋण मिलने में आसानी

अगर आप ITR भरते है तो आपको बैंक से लोन लेन में दिक्कतों का सामने नहीं करना पड़ेगा बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही साथ आप किसी भी फाइनेंशियल संस्थान से भी आसानी से किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ उठा सकते है

4 वीजा मिलने में भी आसानी

अगर आप वीजा लेना चाहता है ओर आप दूसरे देश जाने के लिए वीजा का आवेदन करते हैं और आप चाहते है की आपको वीजा मिलने में ज्यादा समस्या न आया। आसानी से मिल जाये। तो आपको ITR की मदद ले सकते है।कुछ देशों में जाने से पहले आप से इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जाता है।

5 निवेश संभानधि  बेनीफिट्स

आप ITR भरते है और आप म्यूचुअल फंड और शेयर में निवेश करते है, और उन्हमें आपका लॉस या घाटा होता हैं और उसे आप अपना घाटा कैरी फोरवर्ड करना चाहते है अगले साल  के लिए । उसके लिए आपको इनकम टैक्स फाइल करना जरूरी है और आप चाहे तो इन घाटों को लगातार आठ वर्षों तक आगे बढ़ाया जा सकता है।म्यूचुअल फंडे पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की तुलना में कम कर कुशल हैं

6.बीमा स्कीम बेनीफिट

अगर आप अपना बीमा पोलीस का प्लान बढ़ना चाहते है और उसे 1 करोड़ तक करना चाहते है तो बीमा पोलीस एजेंसी आप से ITR मांगती है। वह उसके द्वारा आपकी आय का स्त्रोत जानना चाहती है। और उसकी नियमितता परखने के लिए ITR पर भरोसा करती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version